सहरसा। सहरसा विधानसभा क्षेत्र के बसौना गांव में सेवन स्टार क्लब की ओर से सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित मेला का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ. आलोक रंजन ने किया। इस दौरान प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक ने कहा कि मेला हमारी सभ्यता व संस्कृति का प्रतीक है। मेला से आपसी भाईचारे का माहौल बनता है। वहीं प्रतियोगी परीक्षा में उतीर्ण लोगों को पुरस्कृत करने से अन्य युवाओं में भी ललक पैदा होती है। इस तरह के मेला के आयोजन से समाज में आपसी सौहार्द कायम होता है। कमेटी ने बच्चों के बीच प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया। इसके लिए कमेटी का प्रयास सराहनीय है। इससे क्षेत्र के बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष दिवाकर सिंह, ब्राह्मण महासभा के संयोजक रमन झा व भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी शिव भूषण सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं को एकजुट होकर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयास करने की बात कही। मौके पर कमेटी के त्रिलोक झा, दीपक चौधरी, हिमांशु झा, मन्नू आर्मी, आशुतोष झा, अखिलेश झा, राजा कुमार, सुकेश झा, राहुल झा, अनुज झा, नितेश झा, श्याम झा, विजय शंकर झा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
मजिस्ट्रेट चेकिग में बिना टिकट यात्रा कर रहे 17 पकड़ाए यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस