लखीसराय। प्रखंड के मेदनी चौकी क्षेत्र के किरणपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 में कामेश्वर मंडल के पुत्र गोपाल द्वारा सार्वजनिक रास्ते की सरकारी जमीन पर निजी बोरिग कराने को लेकर वार्ड सदस्य ललित देवी, आशा देवी, रूबी कुमारी, राकेश सहित दस लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन सीओ को दिया है। आवेदन में कहा है कि गोपाल द्वारा मकान बनाने के दौरान भी सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर उस पर मकान का निर्माण कर लिया गया। वर्तमान में सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर निजी बोरिग कराया जा रहा है। सीओ से स्थलीय जांच करके अविलंब रोक लगाने का मांग की गई है।
कन्या जन्मोत्सव सह बधाई संदेश वितरण कार्यक्रम आयोजित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस