सहरसा। शहर के एमएलटी सहरसा कॉलेज में आपदा प्रबंधन पर केंद्रित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन की जानकारी देते हुए राज्य आपदा मोचन बल की जानकारी देते हुए दक्ष विशेषज्ञों ने बताया कि आग लगने, भूकंप आने या फिर किसी प्राकृतिक आपदा आने पर किन-किन चीजों की सावधानी बरतनी चाहिए। छात्रों को बताया गया कि भूकंप आने पर घर से बाहर न भागें। झुको, ढको और पकड़ो का सिद्धांत बताते हुए कहा कि कहा कि आपदा सेवा धर्म का पालन सबों को करना चाहिए। कॉलेज के प्राचार्य डा. डीएन साह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा के समय जिसे जहां मौका मिले वहां लोगों की सेवा करनी चाहिए। विशेषकर भूकंप व बाढ़ आने पर युवाओं को इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए। लेकिन प्राकृतिक आपदा के दौरान बरती जा रही सावधानियों की जानकारी होने पर क्षति कम होगी और इससे लोगों को बचने एवं दूसरों को बचाने का अवसर मिलेगा। इसीलिए भूकंप आने पर बिजली कनेक्शन को काट देना चाहिए। इससे घटना को बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा। वहीं घर में जल रहे गैस चूल्हा सहित अन्य बिजली उपकरण को पूरी तरह बंद कर देनी चाहिए। इस मौके पर बीएड विभागाध्यक्ष सुप्रिया सिन्हा सहित अन्य प्राध्यापक मौजूद थे।
सेविका चयन मामले की नहीं सुलझ रही गुत्थी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस