संवाद सहयोगी, लखीसराय : स्थानीय अष्टघटी पोखर के समीप स्थित विवाह भवन में शनिवार को लोक जन शक्ति पार्टी की बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रदेव पासवान की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर मुंगेर प्रमंडल के सदस्यता प्रभारी सह पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय ने कहा कि सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र पर लोजपा की सशक्त दावेदारी होगी। इसको ध्यान में रखकर पार्टी द्वारा सूर्यगढ़ा विधानसभा में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड की बैठक में इस पर निर्णय लेकर राजग में शामिल अन्य दलों से इस पर बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में लोजपा की स्थिति काफी मजबूत है। उन्होंने पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं से सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा। प्रदेश सदस्यता अभियान के संयोजक सह संसदीय बोर्ड के सदस्य संजय सिंह, अमित कुमार उर्फ चिक्कू, दलित सेना के प्रदेश महासचिव प्रवाल पासवान, प्रदेश सचिव जॉन मिल्टन पासवान, युवा जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ गोलू, दलित सेना जिलाध्यक्ष पारस पासवान, प्रखंड अध्यक्ष मनीष यादव, साकेत बिहारी, किसान सेल के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी महेश कुमार गुप्ता, संजय पासवान, पिकी तांती आदि मौजूद थे।
आनंद मार्ग प्रचारक संघ ने केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को सिखाया योग यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस