अरवल। इंद्रपुरी जलाशय निर्माण संघर्ष यात्रा के चौथे दिन गुरुवार को माले नेताओं ने जिले के कई गांवों का भ्रमण कर जलाशय के निर्माण का संकल्प लिया। इस दौरान जगह-जगह पर सभा का आयोजन भी किया गया। मानिकपुर, शहरतेलपा, उसरी, महेंदिया तथा बलिदाद में यात्रा के दौरान सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक राजाराम सिंह ने कहा कि इंद्रपुरी जलाशय के निर्माण की मांग वर्षों से चल रही है। अब इसे लेकर आर पार की लड़ाई होने जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार द्वारा इस दिशा में कार्य शुरू नहीं होता है आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर संघर्ष समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवसागर शर्मा तथा राज्य सचिव डॉ रामाधार सिंह ने भी लोगों से इस यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। जगह-जगह पर आयोजित सभा में नेताओं ने कहा कि किसानों के हित की बात करने वाली सरकार उनलोगों के लिए कोई कार्य धरातल पर नहीं कर रही है। सिचाई जैसी मुलभूत सुविधा से भी किसानों का खेत वंचित है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस