किशनगंज। प्रखंड अंतर्गत सिघारी- शीतलनगर मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार की देर शाम एक राहगीर से मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया। छिनतई की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दोनों बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम सिघारी - शीतलनगर मार्ग के चिकनी गांव के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने चिकनी गांव निवासी राहगीर संतोष कुमार से मोबाइल छिनकर बिशनपुर की तरफ भाग निकला। घटनाक्रम को लेकर संतोष कुमार के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पीछा कर दोनों बदमाशों को धर दबोचा। बाद में दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया की पकड़े गए दोनों बदमाश समीर खान और अकील खान अररिया जिले के सिकटी प्रखंड के बरहरिया गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक अपाचे बाइक एवं तीन मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों बदमाशों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
डॉ. कलाम कृषि कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई नेताजी की जयंती यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस