कौआकोल पीएचसी में गुरुवार को पल्स पोलियो कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बीडीओ संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पल्स पोलियो कार्यक्रम से जुड़े कर्मियों ने हिस्सा लिया। बीडीओ ने बताया कि बैठक में निर्देश के बावजूद 24 में महज 10 पर्यवेक्षक मौजूद उपस्थित हुए। अनुपस्थित सभी 14 पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए तत्काल मानदेय पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
-------------------
वाहनों की हुई जांच
एससी-एसटी एक्ट का आरोपित गिरफ्तार यह भी पढ़ें
संसू, कौआकोल : कौआकोल-पकरीबरावां पथ पर कदहर नहर के पास गुरुवार को एएसआइ अशोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान दर्जनों दो पहिया वाहनों की जांच कर बगैर हेलमेट के रहे बाइक सवार से एक हजार रुपये जुर्माना की वसूली की गई।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस