संवाद सत्र, मरौना(सुपौल): प्रखंड के खोखनाहा-लक्ष्मीनिया गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गई। मुख्य अतिथि भाजपा नेता राजधर यादव ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी को इन महापुरुषों के जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बिना किसी परवाह के अंग्रेजों से लोहा लिया और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई। कहा कि अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए उन्होंने जापान के सहयोग से आजाद हिद फौज का गठन किया और संपूर्ण अजादी की लड़ाई लड़े। मौके पर भाजपा युवा नेता मिथिलेश यादव ने कहा कि नेता जी का योगदान को भारतवासी कभी भी नहीं भूल सकता इनके जैसा कर्म वीर योद्धा न पहले कभी पैदा हुआ न होगा हम सभी इनको नमन करते हैं। उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया। मौके पर शिवकुमार मुखिया, सुनील यादव, अमीरलाल शर्मा, शत्रुघ्न यादव, जयलाल शर्मा, किशन मुखिया, छोटेलाल यादव, रवि यादव, चंचल कुमार, शंकर कुमार, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।
हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजा शिवालय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस