सार्वजनिक स्थलों पर प्रतिमा की स्थापना को लेनी होगी मंजूरी

जहानाबाद। अनुमंडल कार्यालय कक्ष में बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता कुमारी की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ तथा थाना प्रभारी मौजूद थे। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को सरस्वती पूजा के पूर्व शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि सामाजिक जगहों पर पूजा करने वाली पूजा समिति को प्रतिमा की स्थापना के लिए अनुमति लेना जरुरी है। बगैर अनुमति के किसी को पूजा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से आवश्यक कागजात के साथ ही थाने से संपर्क करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में सरस्वती पूजा करने के लिए अनुमति की जरुरत नहीं है। एसडीओ ने थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बन रहे पंडालों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। मौके पर उपस्थित सीओ द्वारा 10 भूमि विवाद से संबंधित मामले लाए गए। एसडीओ ने दो मामले को ऑन स्पॉट निष्पादित करते हुए शेष को आवश्यक कागजात के साथ प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों का ससमय निष्पादन करना जरुरी है। भूमि विवाद के कारण ही आपस में लोग झगड़ते रहते हैं। जिससे आर्थिक नुकसान के साथ ही आपसी विद्वेष पैदा होता है। सीओ द्वारा उठाए गए सवालों को उन्होंने सरल तरीके से जमीन का विवाद निपटाने का टिप्स दिया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष को आपसी रजामंदी से निपटाए गए विवाद से वैमनस्यता समाप्त होती है। दोनों के बीच किसी तरह का द्वेष नहीं रह जाता है। सभी लोग आपस में मिल जुलकर रहने लगते हैं। एसडीएम ने कहा कि जहां कहीं भी भूमि विवाद के मामले संज्ञान में आए वहां के लिए संबंधित अधिकारियों को बिना समय गंवाए कूच कर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक दौर में मामले की सुनवाई सरलता तरीके से संभव होता है। इस मौके पर सदर बीडीओ देवेंद्र कुमार पासवान सहित सभी प्रखंड के बीडीओ, सीओ , थाना प्रभारी उपस्थित थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार