सिवान। नगर थाना की गश्त पार्टी ने एक बड़े साइबर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए शहर के स्टेशन रोड स्थित रॉयल आशीष होटल से दो युवकों को विभिन्न बैंकों के एटीएम व सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों युवकों से खबर प्रेषण तक पूछताछ जारी थी। हालांकि इस मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में नगर थाना के एसआइ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान बुधवार की अलसुबह शहर होटल रॉयल आशीष होटल के कमरों की तलाशी ली गई। होटल के दो कर्मियों को लेकर हर कमरे की गहनता से जांच की गई। इस क्रम में उक्त होटल के कमरा नंबर 203 को चेक किया गया तो दो व्यक्ति पुलिस को देखकर काफी घबरा गए। इसके बाद उन पर शक हुआ तो उनके बैग व अन्य कागजातों की जांच की गई। जांच के क्रम में उनके पास से विभिन्न बैंक के एटीएम और सिम कार्ड मिले। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी में बड़हरिया थाना क्षेत्र का नीरज कुमार व पश्चिमी दिल्ली का दीपक कुमार शामिल है। नीरज के पास से एबीआइ का तीन डेबिट कार्ड,बैंक ऑफ इंडिया के दो डेबिट कार्ड, कैनरा बैंक का एक डेबिट कार्ड,आठ सिम कार्ड, मोबाइल व आधार व पैन कार्ड बरामद हुआ। जबकि दीपक के पास एसबीआइ का तीन डेबिट कार्ड, पंजाब नेशनल बैंक का एक डेबिट कार्ड,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एक डेबिट कार्ड, अपने नाम का आधार व पैन कार्ड, पांच सिम आदि बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों के संबंध में दोनों व्यक्ति से कागजात की मांग की गई तो दोनों ने ना ही कोई कागजात प्रस्तुत किए और ना ही कोई संतोषजनक जवाब दिया। इसके बाद उन्हें थाना लाया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि हमलोग जीरो बैलेंस वाले खाता धारक को पैसा देकर उनका एटीएम कार्ड खरीद लेते हैं तथा ग्राहकों को मोबाइल द्वारा कॉल सेंटर का हवाला देकर कॉल करते हैं और लॉटरी में पुरस्कार मिलने का प्रलोभन देकर ओटीपी प्राप्त कर ऑन लाइन ट्रांजेक्शन कर लेते हैं तथा जरूरत पड़ने पर एटीएम कार्ड से भी रुपये की निकासी करते हैं। पूछताछ में नीरज ने बताया कि इसका मास्टर माइंड समस्तीपुर का दीपक कुमार है। तीनों मिलकर ऑनलाइन लोगों से धोखाधड़ी एवं रुपया ठगी का काम करते हैं।
आयुक्त ने की वोटर लिस्ट पर्यवेक्षण एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस