वैशाली।
जुडा़वनपुर थाना क्षेत्र की पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत में छिपा लूट और डकैती कांड का आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचा। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे दबोचने के लिए छापेमारी की लेकिन पुलिस से हाथापाई कर उसे भगा दिया गया। पुलिस ने लूट एवं डकैती कांड के वांछित अपराधी को संरक्षण देने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, गाली गलौज एवं पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शनिवार की रात 12:30 बजे वरीय पदाधिकारी से गुप्त सूचना मिली कि हाजीपुर नगर थाना कांड संख्या 1052/19 के अप्राथमिकी अभियुक्त व बिदुपुर थाना क्षेत्र के खपुरा गांव निवासी धर्मेंद्र गोप उर्फ धर्मेंद्र यादव पिता स्व: अवलक राय जुड़ावनपुर थाने के पहाड़पुर गांव निवासी स्व. रामप्रवेश राय के पुत्र उमेश राय पिता स्व: रामप्रवेश राय के घर पर ठहरा हुआ है। सूचना के आधार पर जब जुडा़वनपुर थाने की पुलिस ने पहाड़पुर पश्चिमी पंचायत निवासी उमेश राय के घर पर छापेमारी की तो पुत्र भकेश कुमार पुलिस को गाली देने लगा। फायदा उठाकर लूट और डकैती कांड का वांछित बिदुपुर थाना के खपुरा निवासी धर्मेंद्र गोप भाग निकला। जुडा़वनपुर थाना पुलिस ने भकेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस