किशनगंज। घर से विद्यालय जाने के दौरान नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपित युवक को कोचाधामन थाने की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया। रविवार को पुलिस ने कोचाधामन निवासी आरोपित चतुरानंद मंडल, पिता दयानंद मंडल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरेापित को गिरफ्तार कर जेल भेज कर मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार घर से सोंथा हाई स्कूल जाने के दौरान आरोपित अक्सर नवमीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया करता था। जिसकी जानकारी दिए जाने के बाद पीड़िता के परिजनों ने चतुरानंद को काफी समझाया, लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था। शनिवार को जब पीड़िता साइकिल से विद्यालय जा रही थी तो बोहिता गांव के निकट आरोपित ने उसे रोक लिया और शादी करने का दबाव बनाने लगा। पीड़िता द्वारा इंकार करने पर चतुरानंद ने उसे हत्या करने की धमकी दी। जिससे वह घबरा गई और रोते रोते घर पहुंच परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता के परिजन घटना की शिकायत लेकर आरोपित के घर पहुंचे। जहां चतुरानंद ने छेड़खानी का वीडियो वायरल कर देने की धमकी देते हुए परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया। घटना से हैरान और परेशान पीड़िता परिजनों के साथ कोचाधामन थाना पहुंची। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर आरोपित के विरुद्ध कांड संख्या 18/20 दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चतुरानंद को गिरफ्तार कर लिया।
किशनगंज ने एकबार फिर रचा इतिहास, 8.63 लाख लोग हुए शामिल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस