जहानाबाद। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 83 पर अवस्थित मई हाल्ट के समीप एक टेंपों पलटने से चार लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों को आसपास के ग्रामीणों ने सदर अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। जख्मी लोगों में परसबिगहा थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी नवलेश यादव, रामदीप दास, सेविका रानी कुमारी, सुनिता देवी तथा सुबोध यादव शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव ने अस्पताल पहुंचकर लोगों का हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि जख्मी सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए आ रहे थे कि मई हाल्ट के समीप ऑटो पलट गया।
मानव श्रृंखला में दिव्यांग एवं बच्चे रहे आकर्षण के केंद्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस