स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में शनिवार को शिक्षा जागृति मंच तिलौथू द्वारा आयोजित अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच मैं बालिका वर्ग से सरस्वती विद्या मंदिर की टीम ने अमलतास निकेतन टीम को 19 अंकों से हराकर जबकि बालक वर्ग से अमलतास निकेतन की टीम ने प्रदर्शन करते हुए सरस्वती विद्या मंदिर को 25 अंकों के बड़े अंतराल से हरा दिया ।
इस संदर्भ में शिक्षा जागृति मंच के सचिव अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस अंतर विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं को मिलाकर कुल आठ टीमें भाग ली थी। प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में उच्च विद्यालय तिलौथू एवं मध्य विद्यालय सरैया के बीच खेला गया । जिसमें उच्च विद्यालय तिलौथू की टीम ने सरैया की टीम कोपराजित की । इस कबड्डी मैच के फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग की टीम से सरस्वती विद्या मंदिर ने उच्च विद्यालय चंदनपुरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि बालिका वर्ग की ओर से अमलतास निकेतन की टीम ने उच्च विद्यालय तिलौथू को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था । जिसके फाइनल मैच मे बालक वर्ग की ओर से अमलतास निकेतन की टीम सरस्वती विद्या मंदिर की टीम को 25 अंकों से हराकर विजेता रही । वही बालिका वर्ग की ओर से सरस्वती विद्या मंदिर की टीम ने अमलतास निकेतन टीम को हराकर अपने विद्यालय का लाज बचा ली। मैच का उद्घाटन वीडियो मून आरिफ रहमान ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद स्थानीय राधा शांता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि खेल से आपसी सौहार्द बढ़ता है व मानसिक तनाव भी दूर होता है। मौके पर उपस्थित भाजपा युवा नेता डब्लू सिंह ने कबड्डी मैच के आयोजक शिक्षा जागृति मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी यशवीर सिन्हा के अलावे इस मंच में शामिल सभी सदस्यों को इस तरह के कबड्डी टूर्नामेंट आयोजन कराने के लिए बधाई दी । प्रधानाचार्य जंगलेश प्रसाद चौरसिया ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए।पूर्व समाजसेवी रत्ना चौधरी एवं परिवर्तन विकास की सचिव सविता डे ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच के निर्णायक रूप में खेल शिक्षक विनोद कुमार सिंह जबकि रेफरी के रूप में गुंजन कुमार एवं राकेश कुमार रंजन थे । वही स्कोरर के रूप में दानिश खान थे । मौके पर उच्च विद्यालय चंदनपुरा के प्राचार्य मुल्क राज सिंह ,तिलौथू टीम के कोच प्रीति श्रीवास्तव, प्रोफेसर राम स्वरूप सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य शिवनाथ प्रसाद, मंच के उपाध्यक्ष सिद्धनाथ द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित थे ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस