बिदुपुर में गुमटीनुमा दुकान से हजारों की चोरी

वैशाली।

बिदुपुर थाना के बिदुपुर बाजार गंगा रोड में पानी टंकी के निकट बीते शुक्रवार की देर रात चोरों ने गुमटीनुमा दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये मूल्य की सामग्री चोरी कर ली। शनिवार की सुबह जब दुकान का ताला टूटा पाया गया तो पुलिस को सूचना दी गई। दुकान अजीत कुमार की है, जिसमें परचुन सहित अन्य सामग्री की बिक्री होती थी। चोरों ने दुकान के गल्ले में रखी नकद राशि भी चुरा ली। चोरी की इस घटना से आस पास के लोग भी हतप्रभ हैं। घटना की सूचना मिलने पर शनिवार की सुबह बिदुपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और चोरी की घटना की जांच की।
बरैला झील में लगाए गए शिकारियों के जाल को किया गया नष्ट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार