दरभंगा। संस्कृत विश्वविद्यालय के दरबार हॉल में कुलपति प्रो. सर्व नारायण झा की अध्यक्षता में शनिवार को 11.30 बजे सीनेट यानी अधिषद की बैठक आयोजित की जाएगी। सबसे पहले अध्यक्ष की अनुमति पर कुलसचिव बैठक की कार्यवाही शुरू करने की सूचना सदन को देंगे। इसके बाद मंगलाचरण प्रस्तुत किया जाएगा। फिर कुलपति द्वारा अध्यक्षीय अभिभाषण होगा, जिसपर धन्यवाद प्रस्ताव लाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि इसके अलावा 12 जनवरी 2019 को आयोजित सीनेट की बैठक की कार्यवाही की सम्पुष्टि पर विचार होगा। साथ ही इस बैठक के निर्णयों के कार्यान्वयन प्रतिवेदन को सदन के समक्ष रखा जाएगा। इसी क्रम में 16.2.2019, 19.3.19, 26.3.19, 20.6.19, 9.9.19 व 12.1.2020 दिवसीय सिडिकेट यानी अभिषद कि कार्यवाहियों के अनुमोदन का प्रस्ताव लाया जाएगा। वहीं, 7.9.19 व 24.10.19 को आयोजित विद्वत परिषद की कार्यवाही के अनुमोदन पर विचार होगा। सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट पर सदन की स्वीकृति के लिए प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह की ओर से पटल पर रखा जाएगा। इसी तरह प्रो. शिवाकांत झा, डॉ विनय कुमार चौधरी, डॉ कन्हैया चौधरी, रूदल राय, शकुंतला गुप्ता, प्रो. अजीत कुमार चौधरी, डॉ. दिलीप कुमार चौधरी, डॉ. अनिल कुमार ईश्वर वम प्रो. उमेश शर्मा मुख्य रूप से सदन में प्रस्तावों के उपस्थापक होंगे। इसी क्रम में 2018-19 वर्षीय लेखा व वार्षिक प्रतिवेदन के अनुमोदन पर भी विचार किया जाएगा।
स्नातकोत्तर चर्तुथ सेमेस्टर में विद्यार्थियों को अध्ययन करने पड़ेंगे ह्यूमन राइट विषय यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस