आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग

पकरीबरावां प्रखंड के गंगटी गांव के कई लोग गुरुवार को आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ग्रामीण गंगा देवी, मनकी देवी, अंशु देवी, जनक देवी, रेखा देवी आदि ने बताया कि वे सभी अनुसूचित वर्ग से आते हैं। अभी तक उन लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका है। गरीबों को झोपड़ी बनाकर रहना पड़ रहा है। जिसके चलते काफी परेशानी हो रही है।

-------------------
24 जनवरी को होगा महाधरनासंसू, अकबरपुर : भूमि अधिकार अभियान बिहार के तत्वावधान में आगामी 24 जनवरी को प्रखंड कार्यालय पर महाधरना का आयोजन किया जाएगा। भूमि अधिकार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविद्र राजवंशी ने बताया कि प्रत्येक परिवार को सुखाड़ राहत कोष से 3-3 हजार रुपये देने की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई थी। लेकिन विकास मित्र और टोला सेवकों द्वारा किए गए सर्वे कार्य को रद्दी में डाल दिया गया। 90 प्रतिशत अनुसूचित परिवारों एवं छोटे किसानों को 3-3 हजार रुपये के लाभ से वंचित किया गया। इसके विरोध में 24 जनवरी को प्रखंड कार्यालय पर महाधरना का आयोजन किया जाएगा।
अकबरपुर में उल्लास के माहौल में निकाला गया स्वामी विवेकानंद की संदेश यात्रा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार