वारिसलीगंज बाजार में पिछले दो दिनों के भीतर एक पागल कुत्ते ने दो दर्जन से अधिक लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। सभी जख्मियों का इलाज स्थानीय पीएचसी में करवाया गया है। इस बावत उत्तर बाजार निवासी पीड़ित मुकुल कुमार ने बताया कि बुधवार को शेरपुर श्मशान घाट के तरफ से एक कुत्ता आया औऱ पीछे से मेरे पांव के निचले हिस्से में काट लिया। जबकि वहां से भागने के बाद उसी गली के अगनु महतो, सलाह मियां की चार वर्षीया पुत्री, विपुल कुमार आदि को काटा। कुत्ता इसी प्रकार थाना चौक तक भागते रहा और रास्ते में मिले करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। एक बालक को कुत्ता ने बुरी तरह से जख्मी कर दिया। पीएचसी में पर्याप्त मात्रा में एन्टी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध रहने के कारण जख्मियों को इलाज में ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
मिशन परिवार विकास अभियान को बैठक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस