अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से पांच हजार रुपये लूटे

वैशाली।

सराय थाना क्षेत्र के सराय-लालगंज सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के मरीचा चौक के समीप दिन-दहाड़े अपराधियों ने बंधन बैंक के एक कर्मी से हथियार के बल पर पांच हजार रुपये एवं मोटरसाइकिल लूट लिए। एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बैंक का कर्मी फील्ड से कलेक्शन कर ऑफिस आ रहा था। उसी दौरान मरीचा चौक पर एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर कर्मी को रोक दिया। बाइक, बैग, मोबाइल एवं पांच हजार रुपये लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी लालगंज की ओर भाग चले। एक राहगीर के फोन से कर्मी ने घटना की सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को दी। उसके बाद थाना पहुंच पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मजीत महतो ने बताया कि घटना के संबंध में कर्मी ने अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलते ही आगे की करवाई की जाएगी।
गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार