गोपालगंज : एक शिक्षित समाज ही देश को बेहतर भविष्य दे सकता है। किसी भी देश के विकास के लिए शिक्षा और शिक्षित समाज महत्वपूर्ण कड़ी है। ये बातें जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पांडेय ने कुचायकोट प्रखंड मुख्यालय में शिक्षा सुरभि फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह सह बेहतर शिक्षा बेहतर कल विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आधारभूत संरचनाओं से किसी भी समाज और देश का भौतिक विकास हो सकता है। लेकिन देश और समाज का सर्वांगीण विकास तभी होगा, जब वहां के लोग शिक्षित हों। समाज को शिक्षित बनाने में समाज के सभी वर्गों को अपनी भूमिका निभानी होगी। खासकर शिक्षकों को अपने मूल कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान और जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक किसी भी समाज का निर्माता होता है। यह बात शिक्षकों को अपने आचरण और अपने कार्य पद्धति में शामिल करना होगा। यह समाज सनातन काल से गुरु को पूजता आया है। लेकिन कुछ जगहों पर शिक्षक अपनी इस भूमिका के प्रति दिशाहीन हो गए हैं। हालांकि आज भी अधिकांश शिक्षक अपने कर्तव्यों को लेकर बेहद सजग और ईमानदार हैं। अपने संबोधन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर सतीश कुमार सिंह ने वर्तमान परिवेश में शिक्षा के महत्व और बेहतर शिक्षा की जारुरत पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा रोजगार का साधनमात्र नहीं होना चाहिए। वही शिक्षा महत्वपूर्ण है जो एक व्यक्ति का चरित्र निर्माण और उसका सर्वांगीण विकास करें। समारोह में विद्यालय में बेहतर प्रबंधन के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवनवा के प्रधानाध्यापक विनय कुमार और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए बेलवा विद्यालय के सहायक शिक्षक विक्रमा यादव को वशिष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक मनोज कुमार तिवारी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह को बीडीओ दीपचंद जोशी, प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह, बीइओ ललन सिंह चौहान, भाजपा नेता रविप्रकाश मणि त्रिपाठी, अमरेंद्र दुबे ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सत्यप्रकाश राय ,उप प्रमुख माया देवी, कैलाश प्रधान, अमोद पांडेय, चंद्रमोहन पांडेय, रामू कुमार मिश्रा सहित तमाम शिक्षाविद, जनप्रतिनिधि तथा काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पोल से टकराने के बाद ट्रैक्टर से भिड़ा ट्रक, चालक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस