20 जनवरी को दूसरे चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा को केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद ने स्थगित कर दिया है। अचानक परीक्षा स्थगित होने से अभ्यर्थी अचंभित रहे। कारण कि वे परीक्षा के मद्देनजर तैयारी को पूरा कर चुके थे। सिर्फ उन्हें केंद्र पर जाकर परीक्षा देनी थी। परीक्षा स्थगित होने से जिला प्रशासन ने फिलहाल राहत की सांस ली है। परीक्षा की अगली तिथि पर्षद तय करेगी।
चयन पर्षद के अधिकारी ठंड को देखते हुए परीक्षा को स्थगित करने की बात कह रहे हैं। लेकिन पहले चरण के परीक्षा के दौरान हाजीपुर समेत अन्य स्टेशनों पर अभ्यर्थियों द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर की गई तोड़फोड़ की घटना के बाद सरकार ने दूसरे चरण की परीक्षा को ले डीएम व एसपी को पत्र भेज एडवाइजरी जारी की थी। ताकि पूर्वी की घटना की पुनरवृत्ति न हो सके। बताते चलें कि 20 जनवरी को जिले के 30 केंद्रों पर दूसरे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा आयोजित होनी थी। सासाराम के 21 व डेहरी के नौ केंद्र शामिल था। जिसकी प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गई थी। दो पाली में होने वाली परीक्षा में लगभग 38 हजार अभ्यर्थी भाग लेने वाले थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस