संवाद सूत्र, धरहरा(मुंगेर) : बिजली विभाग की लापरवाही से त्रस्त धरहरा प्रखंड के धरहरा दक्षिण पंचायत के कंचनगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ताओं ने कार्यपालक अभियंता से विद्युत पोल के साथ ही केबुल तार लगाने की मांग की। प्रदर्शन कर रहे कंचनगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सुनील सिंह आदि ने कहा कि हमलोग विद्युत उपभोक्ता हैं। लेकिन अभी तक विद्युत विभाग के द्वारा बिजली पोल के साथ तार भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। बिजली पोल उपलब्ध नहीं कराने के कारण हम सभी बांस-बल्ला के सहारे घर तक बिजली ला कर उपयोग कर रहे हैं। दर्जनों बार जूनियर इंजीनियर से कंचनगढ़ में बिजली पोल के साथ केबुल लगाने की मांग करते करते थक गए हैं। विवश होकर हमलोगों को आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा है। प्रदर्शन के बावजूद भी हम लोगों की समस्याओं का निदान नहीं किया जाता है, तो जमालपुर-धरहरा मुख्यमार्ग को जाम किया जाएगा। प्रदर्शन में बेला सिंह, मधु देवी सोनू सिंह आदि ग्रामीण शामिल थे।
भूकंप दिवस पर आयोजित हुआ दरिद्र नारायण भोज, हवन कर दी गई श्रद्धांजिल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस