गोपालगंज। थावे थाना क्षेत्र के लछवार गांव स्थित प्राचीन शिवमंदिर में मंगलवार की रात घुसे चोरों ने अष्टधातु की शिवलिग चुरा लिया। बुधवार की सुबह मंदिर में पूजा करने गई महिलाओं ने शिव लिग गायब देखकर इसकी सूचना पुजारी तथा ग्रामीणों को दिया। शिवलिग चोरी होने की जानकारी मिलते ही मंदिर परिसर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इस बीच सूचना सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। करीब 160 साल पुरानी अष्टधातु की शिवलिग की कीमत लाखों में बताई जाती है। शिवलिग चुरा लिए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
ड्रोन कैमरे से होगी मानव श्रृंखला की निगरानी यह भी पढ़ें
बताया जाता है कि लछवार गांव में महंत मथुरा गिरी ने साल 1861 में शिवमंदिर का निर्माण कर अष्ट धातु की शिवलिग स्थापना किया था। अष्टधातु की यह शिवलिग वाराणसी से लाई गई थी। बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम पुजारी पूजा अर्चन करने के बाद मंदिर को बंद कर घर चले गए। इसी बीच देर रात यहां पहुंचे चोरों ने मंदिर में स्थापित अष्टधातु की शिवलिग को काट कर चुरा लिया। बुधवार की सुबह पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंची महिलाओं ने शिवलिग को गायब देख इसकी जानकारी पुजारी तथा ग्रामीणों को दिया। शिवलिग चोरी होने की जानकारी मिलते ही मुन्ना गिरी, जितेंद्र गिरी, राहुल गिरी, मंदिर के मुख्य पुजारी हेमंतो गिरी तथा ग्रामीण संख्या में ग्रामीण मंदिर परिसर पहुंच गए। पुजारी ने बताया कि चोरों ने नीचे से शिवलिग तोड़ने की काफी कोशिश किया था। लेकिन शिवलिग नहीं टूटने पर ऊपर से ही शिवलिग तोड़ कर चोर उसे चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि शिवलिग की कीमत लाखों रुपया है। इससे पूर्व भी इस मंदिर से नंदीजी की मूर्ति चोर चुरा ले गए थे। पुजारी से सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच पड़ताल किया। इस संबंध में पूछे जाने पर थावे थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस