संसू.,आरएस(अररिया): जिले में हाड़ कपा देने वाली ठंड व घने कोहरे के कहर से गरीब बस्ती में रह रहे लोगों की सहायता के लिए अररिया नवोदय विद्यालय की खास पहल एक घर एक कपड़ा अभियान के तहत बुधवार को कला शिक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में अररिया आरएस के राजोखर के भाग मोहब्बत में नवोदय के छात्रों और शिक्षकों ने गर्म वस्त्र निर्धनों के बीच वितरित किए। विद्यालय प्राचार्य डीके साहू ने इस कार्य को प्रेरणा के रूप में सच्ची मानव सेवा बताया। इस अवसर पर वस्त्र वितरित होते देख सहसा अररिया एडीएम अनिल कुमार ठाकुर व अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सुबोध कुमार इस अभियान में शामिल होकर अपने हाथों से गरीबों को कंबल वितरित किए। इस मौके पर उपस्थित जनमानस से 19 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाने की अपील की। इस अभियान से प्रभावित होकर नवोदय के पूर्व के छात्र भी शामिल हुए।
कजरा धार के निकट शव मिला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस