बखरी, बेगूसराय। सूबे में शराबबंदी समेत महिला सशक्तीकरण के लिए किए जा रहे प्रयास का असर भी दिखने लगा है। शराबी पति द्वारा नशे में मारपीट मामले में पहले जहां महिलाएं इसे अपना नसीब मान कर पति का हर जुल्म व सितम बर्दाश्त करती थी, लेकिन अब पति के करतूतों के खिलाफ भी मुखर होने लगी है। ऐसा ही एक मामला बखरी के जयलख अभिमान गांव में सामने आया है, जहां पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने शराबी पति मो. कयूम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार पति के विरुद्ध शराब के नशे में पत्नी व मां के साथ मारपीट का आरोप है।
धर्मनिरपेक्षता पर सवाल खड़ा कर रहा सीएए और एनआरसी : अमिता भूषण यह भी पढ़ें
पति के शराब के नशे में मारपीट व प्रताड़ना का शिकार बनी हांसदा खातून ने बखरी थाने में पति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके पति मो. कयूम शराब के नशे में घर आकर हंगामा करते हैं। जब वह विरोध करती है तो उसके साथ एवं अपनी मां के साथ मारपीट करते हैं। बुधवार की संध्या भी वे शराब के नशे में घर आए और गाली-गलौज करने लगे। जब उसने समझाने का प्रयास किया तो दोनों के साथ मारपीट की। शोर मचाने पर पड़ोसियों ने पहुंचकर सास व बहू की जान बचाई। पत्नी की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और नशे में धुत मो. कयूम को हिरासत में लेकर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय जांच कराया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शराब के नशे में पत्नी एवं मां के साथ मारपीट करने के आरोप में मो. कयूम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस