जमुई। चकाई थाना परिसर में सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेस द्वारा सुरक्षा गार्ड के लिए 101 युवकों का चयन किया गया। सिक्योरिटी इंस्पेक्टर चंदन चौधरी ने बताया कि 10 बजे से लेकर दिन में तीन बजे तक 250 युवकों के फिटनेस की जांच की गई जिसमें 101 युवकों का चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि चयन होने के लिए अभ्यर्थी की लंबाई 5 फीट 6 इंच होनी चाहिए। साथ ही उम्र 20 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयनित युवकों को 23 फरवरी से एक महीने तक चकाई स्थित एसआइएस प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण के बाद सेवा देने के लिए भेज दिया जाएगा। सेवा के दौरान कर्मी को 12 से 15 हजार रुपये मासिक वेतन के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि एसआइएस द्वारा जिले में युवकों की भर्ती कराने में पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस मौके पर भर्ती अधिकारी विमलेश कुमार, शशि कुमार झा, अवर निरीक्षक विश्वमोहन झा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने बैच लगा कर किया काम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस