40 बोतल विदेशी शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार

बुधवार को दावथ थाना क्षेत्र के मलियाबाग में वरीय अधिकारियों के आदेश पर छापेमारी के दौरान अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है। वहीं, तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष आरएन मांझी ने बताया कि शराब निरोधक टोल फ्री नंबर पर किसी व्यक्ति ने फोन कर सूचना दी थी कि मलियाबाग के डुमरांव रोड स्थित एक पान दुकान की आड़ में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर छापेमारी कर उक्त दुकान से 40 बोतल शराब बरामद की गई है। वहीं, कवई निवासी शराब तस्कर हिरालाल को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। बताया गया कि गिरफ्तार तस्कर पहले भी शराब की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार