संसू., चानन (लखीसराय) : हिदुओं का परंपरागत पर्व मकर संक्रांति मंगलवार को उत्सवी माहौल में मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने पवित्र स्नान कर दान-पुण्य किया। इसके बाद दही-चूड़ा, तिलकुट, घीबर का आनंद लिया। पर्व को लेकर चहुओर उत्सवी माहौल बना हुआ था। धार्मिक स्थल शक्तिपीठ मां ज्वालप्पा स्थान एवं बाबा श्रृंगीऋषि धाम में श्रद्धालुओं ने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। पर्व को ले मां ज्वालप्पा स्थान एवं बाबा श्रृंगीऋषि धाम मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही। कई गांवों में मकर संक्रांति पर्व बुधवार को भी मनाया जाएगा। मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व को लेकर जहां चहुंओर उत्सवी माहौल बना हुआ था। वहीं मौसम की बेरूखी के कारण दोपहर तक आकाश में घना कोहरा छाया रहा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में पर्व को लेकर पवित्र स्नान करने वाले महिला-पुरुषों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दोपहर बाद सूर्यदेव का दर्शन होने पर लोगों ने ठंड से राहत महसूस की।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस