जमुई। घना कोहरा के कारण मंगलवार को लोग खासे परेशान रहे। इससे आम जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। रेल एवं वाहन परिचालन पर भी कोहरा का असर देखने को मिला। 11 बजे कोहरा के छंटते ही ठंड में कनकनी आ गई।
दोपहर 12 बजे के करीब लोगों को भगवान सूर्य के दर्शन हुए। कोहरे ने विशेष कर रेल की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी। मंगलवार को अप एवं डाउन लाइन की तूफान एक्सप्रेस एवं कुंभ एक्सप्रेस को रद कर दिया गया जबकि अन्नया एवं मिथिला एक्सप्रेस पांच घंटा विलंब से चली। रेलवे के अनुसार 12316 अन्नया एक्सप्रेस पांच घंटा, 12334 विभूति एक्सप्रेस ढ़ाई घंटा, 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस चार घंटा, 13156 मिथलांचल एक्सप्रेस तीन घंटा, 13006 पंजाब मेल तीन घंटा, 18184 दानापुर-टाटा सुपर एक्सप्रेस एक घंटा, 17008 सिकंदराबाद एक्सप्रेस एक घंटा, काठगोदाम एक्सप्रेस एक घंटा, हिमगिरी एक्सप्रेस एक घंटा विलंब से झाझा पहुंची।
पड़ोस के जिले से जोड़ें मानव श्रृंखला का तार : मुख्यमंत्री यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस