बेगूसराय। माध्यमिक शिक्षक संघ के मुंगेर प्रमंडलीय कार्यसमिति के सामान्य बोर्ड की बैठक बेगूसराय माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रमंडल अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने की। बैठक में बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया एवं मुंगेर जिले के सभी प्रमंडलीय सदस्य उपस्थित हुए।
प्रमंडल सचिव श्यामनंदन सिंह ने बताया कि बैठक में पिछली बैठक की सम्पुष्टि, महासचिव के निर्देशानुसार होने वाले आंदोलन के कार्यान्वयन, मेधा सम्मान समारोह के आयोजन, एमएसीपीएस की प्रगति सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बतायाकि बैठक में विशेष रूप से नियोजित शिक्षकों को सातवें वेतनमान के अंतर्गत लेवल 7 का मूल वेतन 44,900, लेवल 8 का मूल वेतन 47600 रुपये लागू करने, 1983 की पुरानी सेवाशर्त लागू करने, सेवा निरंतरता का लाभ देने, नियमित शिक्षकों की तरह 10 वर्ष, 20 वर्ष एवं 30 वर्ष की सेवा पर रुपांतरित सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना (एमएसीपीएस) लागू करने, प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति देने, ईपीएफ की सुविधा बहाल करने, ऐच्छिक अंतर जिला स्थानान्तरण की सुविधा प्रदान करने, सभी प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने पर प्रस्ताव स्वीकार किए गए। आंदोलन की सफलता के लिए विद्यालय स्तर पर समन्वय स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया। 16 जनवरी को एक जिला संघ की एक बैठक होगी, जिसमें 21 जनवरी को होने वाले स्थापना दिवस समारोह की तैयारी पर चर्चा की जाएगी। बैठक में राज्य संयुक्त सचिव डॉ. सुरेश प्रसाद राय, जिलाध्यक्ष उमानंद चौधरी, भगीरथ प्रसाद राय, कोषाध्यक्ष रामाज्ञा सिंह, जिला सचिव रणजीत कुमार, अनुमंडल सचिव प्रभात कुमार शर्मा, अरुण हरि, डॉ. सुदर्शन कुमार, अरविद कुमार, अजित कुमार आदि मौजूद थे।
नियोजित शिक्षकों ने मानव श्रृंखला के बहिष्कार का किया एलान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस