मगध विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि सह महिला महाविद्यालय वारिसलीगंज के पदेन सचिव डॉ. योगेंद्र प्रसाद सिंह मंगलवार को कॉलेज पहुंचकर पिछले तीन दिनों से चल रहे कालेज कर्मियों के धरना को समाप्त करवाया। तत्पश्चात धरनार्थियों द्वारा कॉलेज के प्राचार्य कक्ष में लगाया गया ताला को खोला गया।
बता दें कि कॉलेज के कुछ शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों द्वारा पिछले एक वर्ष से कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य का विरोध व अनुदान की राशि वितरण में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा था। जो तत्कालीन सचिव तथा पदेन अध्यक्ष के हस्तक्षेप बाद भी नहीं सुलझ सका था। इसी कड़ी में शनिवार को कुछ कर्मचारियों ने कॉलेज में अनिश्चित कालीन धरना शुरू करते हुए प्राचार्य कक्ष में ताला लगाकर कर विरोध प्रकट किया था। फलत: नवनियुक्त विश्वविद्यालय प्रतिनिधि सह महिला कॉलेज के सचिव कालेज पहुंचकर धरनार्थियों की उचित मांगों पर नियम संगत कार्रवाई करने के आश्वासन बाद धरना समाप्त हुआ। कहा गया कि 19 जनवरी तक पदेन अध्यक्ष सह एसडीएम नवादा मानव श्रृंखला के आयोजन में व्यस्त हैं। उसके बाद कॉलेज के प्रशासकीय समिति की बैठक में अनुदान की राशि वितरण शुरू किया जाएगा। मौके पर प्रभारी प्रो. रामचंद्र प्रसाद, प्रो. रीता कुमारी, कर्मी निर्मल कुमार, अरुण कुमार, विकास कुमार, सच्चिदानंद सिंह, महेंद्र सिंह, नवल किशोर सिंह, सुनील कुमार, ज्ञानती देवी, बाला कांत सिंह समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।
परिवार विकास मिशन की सफलता को दिए गए निर्देश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस