बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए चलेगा अभियान

जिले में बेहतर विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए विद्युत बोर्ड द्वारा पांच पावर सब स्टेशनों का निर्माण कराया जा रहा है। पावर सब स्टेशन भगवानपुर से विद्युत की आपूर्ति भी शुरू हो गई है। विद्युत बोर्ड के सीएमडी अमृत प्रत्यूष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से जिले में निर्माणाधीन पावर सब स्टेशनों की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सीएमडी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग व प्रोजेक्ट के अभियंता को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत के बकाया राजस्व की वसूली के लिए अभियान चलाने की बात कही। साथ ही विद्युत चोरी करने वालों पर अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के संबंध में कार्यपालक अभियंता विद्युत शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि कैमूर जिले में पीएसएस के अंतर्गत पांच विद्युत पावर सब स्टेशनों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसमें से भगवानपुर पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसका उद्घाटन सीएम के द्वारा किया जा चुका है। इसके अलावा चांद प्रखंड के बरहनी, रामगढ़ के देवहलियां, नुआंव प्रखंड के सातो एवंती, भभुआ प्रखंड क्षेत्र के मनिहारी में पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिसकी समीक्षा सीएमडी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से की। साथ ही उनके द्वारा जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति व किसानों को दिए गए विद्युत कनेक्शन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार