किशनगंज। यात्रियों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ा दी है। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा ने बताया कि 13063/64 बालुरघाट हावड़ा एक्सप्रेस और 13181/82 कोलकाता सिलघट एक्सप्रेस में स्थायी रूप से एक एसी थ्री टीयर और एक स्लीपर कोच जोड़े गए हैं। जबकि 13159/60 जोगबनी कोलकाता एक्सप्रेस में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक एसी थ्री टीयर कोच जोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण 15483 डाउन अलीपुरद्वार जंक्शन दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस को आगामी 31 जनवरी तक के लिए रद कर दिया गया है। जबकि 15484 अप दिल्ली अलीपुरद्वार जंक्शन महानंदा एक्सप्रेस को आगामी दो फरवरी तक के लिए रद किया गया है।बताते चलें कि रेलवे ने पूर्व में महानंदा एक्सप्रेस को 15 जनवरी तक के लिए रद कर दिया था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस