मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने मे जूटे जदयू

पश्चिम चंपारण। मानव श्रृंखला में सभी लोगों की भागीदारी हों। इसके लिए जदयू के सभी अधिकारी व पदाधिकारी ग्राम स्तर पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उक्त बातें जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद कुशवाहा ने कहीं। वे मंगलवार को ग्रामीण इलाकों के लोगों से संपर्क कर रहे थे और राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना से गांव के लोगों को जागरूक कर रहे थे। मौके पर जल जीवन हरियाली, शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष असलम खां, हाजी सहज्जाद अहमद, सुमित कुमार, उर्फ बब्लू सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बृजेश पटेल, संजीव शुक्ला, राजेंद्र मुखिया, मैत्री देवी, नौशाद आलम आदि उपस्थित रहे। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी वरूण केतन ने अधिकारियों, कर्मियों व प्रतिनिधियों से तैयारी में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस बार 36 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला तैयारी की जाएगी। जो प्रखंड मुख्यालय से मियांपुर होते नौतन जाएगी। मौके पर सीओ अनिल कुमार, बीईओ अशोक कुमार, समन्वयक प्रतिश कुमार, पीओ समेत दर्जनो अधिकारियों व कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास किया।

पतंग उड़ा कर दिया जागरुकता का संदेश यह भी पढ़ें
---------------------
फोटो 14बीईटी 38
योगापट्टी, संवाद सूत्र : प्रखंड परिसर में मंगलवार को मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए कर्मचारियों को शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया। मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर बीडीओ संजीव कुमार ने सभी कर्मचारियों को तंग मन से लगकर सफल बनाने की अपील की। वहीं मुखिया और जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने पंचायत से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी निश्चित करने की बात कही।
---------------------------
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार