सहरसा। भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में हाल ही में विभिन्न विषयों में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हुई। अतिथि शिक्षक के चयन में अनियमितता बरतने की शिकायत अभ्यर्थी माधुरी कुमारी ने की है। बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजे पत्र में गंगजला निवासी डा. माधुरी कुमारी ने बताया कि गृह विज्ञान अतिथि शिक्षक के लिए अभ्यर्थियों की प्रकाशित मेधा सूची में मेरा नाम क्रमांक 17 पर है। लेकिन इसके बावजूद मेधा क्रमांक 19 एवं 33 का चयन हो गया। जिसकी जांच जरूरी है। निकाले गए विज्ञापन में 7 पद था। लेकिन चयन 8 का हुआ। यह पद सृजन किस परिस्थिति में और किसके लिए किया गया। पत्र मे कहा कि शैक्षिक आधार के 85 अंक पर आधारित मेधा सूची में क्रमांक 17 पर अवस्थित अभ्यर्थी का चयन नहीं हुआ। इतना ही नहीं कुल आवेदित अभ्यर्थियों का मैट्रिक, इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी, के प्राप्त अंकों के साथ मेधा सूची प्रकाशित होनी चाहिए जबकि अंक के बिना मेधा सूची प्रकाशित की गयी। वहीं चयन प्रक्रिया में बिहार सरकार के आरक्षण रोस्टर का पालन नहीं किया गया है। पीड़ित अभ्यर्थी ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय में शिकायत सुननेवाला भी कोई नहीं मिला। कुलपति कार्यालय में कुलपति से मिलने नहीं दिया गया। बल्कि कर्मी द्वारा कहा गया कि सर चयन प्रक्रिया में व्यस्त है और उनका कहना है कि चयन में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है। उन्होंने इस चयन प्रक्रिया की जांच कर बरती गयी अनियमितता को दूर करने की मांग कुलपति सहित विभागीय अधिकारियों से की है।
गुटखा लाने से मना किया तो चाकू मारकर किया जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस