मुख्यमंत्री ने वीडियो कान्फ्रेसिग के जरिए की तैयारी की समीक्षा

सहरसा। जल-जीवन-हरियाली व नशामुक्ति के समर्थन तथा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को मिटाने के लिए आगामी 19 जनवरी, 2020 को आयोजित होने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में जन भागीदारी के लिए जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को साइकिल रैली निकाली गई। अपर समाहर्ता धीरेन्द्र कुमार झा, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा व भू- अर्जन पदाधिकारी राशिद कलीम अंसारी ने समाहरणालय से छात्र- छात्राओं के साइकिल जुलूस को झंडी दिखाकर विदा किया। समाहरणालय से प्रारंभ साइकिल रैली वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, डीबीरोड, शंकर चौक होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण किया। छात्र- छात्राओं के साइकिल पर जल- जीवन हरियाली, नशामुक्ति, बाल- विवाह एवं दहेज प्रथा से संबंधित स्लोगन लिखा हुआ था। इस कार्यक्रम में राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूरब बाजार, मनोहर उच्च विद्यालय समेत विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्रा मौजूद रहे। दूसरी ओर मानव श्रृंखला की सफलता के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों के साथ तैयारी की समीक्षा की। प्रमंडलीय आयुक्त के सेथिल कुमार, डीआईजी सुरेश चौधरी, जिलाधिकारी शैलजा शर्मा ने मानव श्रंखला के लिए प्रशासन स्तर से की गई तैयारी की जानकारी दी। बताया गया कि आमलोगों की सहभागिता के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जागरूकता के क्रम में बुधवार को स्टेडियम प्रांगण में फैशन शो, पतंग प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया गया है। मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार