प्रखंड के पहलेजा पंचायत के पहलेजा टोला, बाजार व कई गांवों में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडेय के नेतृत्व मे नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के बीच पत्रक वितरण किया।
डेहरी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी शरद चंद संतोष ने ग्रामीणों से कहा कि राष्ट्र के पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान बांग्लादेश से पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय हिदू, सिख, ईसाई, पारसी जो भारत में आकर रहे हैं इस बिल में उन्हें नागरिकता देने की बात कही गई है। ना कि भारत में रह रहे मुस्लिमों को यहां से भगाने की बात है। विपक्षी पार्टियां लोगों को गुमराह कर रही हैं।
मकर संक्रांति पर मेले में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब यह भी पढ़ें
कहाकि इस बिल से भारत में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय को इससे नुकसान है। इसलिए विपक्षी पार्टियों के झांसे में आकर राष्ट्र का नुकसान ना करें। भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है, और रहेगा। मौके पर भाजपा नेता प्रकाश गोस्वामी, उदय कुशवाहा, विद्यार्थी सिंह गौतम, संजय कुमार, राहुल ओझा,अशोक शर्मा, प्रिस राज समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस