सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के मारूफगंज मुहल्ला निवासी 16 वर्षीय युवक रेणुश चन्द्र राज को गुटखा नहीं लाना महंगा पड़ गया। गुटखा नहीं लाने पर हमलावरों ने चाकू मारकर उसे जख्मी कर दिया। जख्मी युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जख्मी के बयान पर सदर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है। दर्ज प्राथमिकी में जख्मी ने बताया कि 11 जनवरी को दिन के दो बजे वे अपने घरसे निकलकर बाजार जा रहा था कि गली में गोल्डी मंडल, छोटू शर्मा, हरिओम मंडल बैठकर कुछ खा पी रहा था। मुझे जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा कि गुटखा ला दो। मेरे द्वारा मना करने पर तीनों ने मिलकर घेर लिया और मारपीट करने लगा। इतने में ही अरूण मंडल एवं श्रवण मंडल भी पहुंचा और उसने भी गाली गलौज देते हुए चाकू से प्रहार करने लगा। हो हल्ला होने पर सब भाग गया। सदर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस