संवाद सूत्र,बरौली(गोपालगंज) : बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर के समीप मंगलवार की शाम एनएच 28 पर एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार एक शिक्षक की मौत हो गई। इस हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। कार को जब्त कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बताया जाता है कि सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव निवासी धुरेंद्र साह बरौली प्रखंड के खजुरिया हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात थे। मंगलवार को ये मानव श्रूृंखला को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होने के लिए प्रखंड मुख्यालय बरौली गए थे। बैठक के बाद ये शाम को बाइक से अपने घर जा रहे थे। अभी ये देवापुर गांव के समीप पहुंचे ही थे कि एनएच 28 पर तेज गति से जा रही एक कार की बाइक से टक्कर को गई। इस हादसे में बाइक सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस कार को जब्त कर फरार चालक की तलाश कर रही है।
फुलवरिया में तैनात मनरेगा के तकनीकी सहायक पर प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस