अरवल । जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा शनिवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित समारोह की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में 24 जनवरी को पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जयंती समारोह में जिला एवं प्रखंड से पिछड़ों-अति पिछड़ों की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित कराए जाने पर विचार किया गया। बैठक का आयोजन अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ.ज्योति प्रसाद उर्फ शत्रुघ्न पंडित ने किया। डा. ज्योति प्रसाद ने कहा कि इस बार जिले के हर कोने से पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा समाज के लोग जयंती समारोह में शामिल होकर उनके द्वारा समाज के विकास के लिए किए गए संघर्ष का ऋण चुकाने का काम करेंगे। कर्पूरी ठाकुर जीवन भर गरीबों के अधिकार के लिए सरकार से लड़ते रहे। उन्हीं का देन है कि समाज के दलित एवं महादलितों को सम्मानपूर्वक अधिकार मिल रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकनायक के बहुत करीबी माने जाते हैं। जिलाध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सामाजिक आंदोलन के प्रतीक रहे हैं। इसलिए हम सभी उनके सपनों का संकल्प लेते रहें। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शिवम चंद्रवंशी ने की। विजय बिद, टिकू चंद्रवंशी एवं सुजीत कुमार मौजूद थे। संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने किया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस