बेगूसराय : ठंड व सुस्त पुलिस गश्ती के कारण बखरी में चोरों का उत्पात बढ़ गया है। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने मोबाइल दुकान को निशाना बनाया। वहीं शुक्रवार की रात किराना दुकान से डेढ लाख नकदी समेत अन्य सामान उड़ा दिया। बखरी बाजार के विवेकानंद चौक स्थित एक किराना दुकान में चोर पीछे के रास्ते से घुसे और गल्ला में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये से अधिक की नकदी की चोरी कर ली। इस संबंध में दुकानदार रंजीत कुमार साहू ने बताया कि रोज की तरह वह दुकान बंदकर रात में घर चले गए थे। सुबह दुकान खोलने पर महाजन को देने के लिए रखे रुपये गायब देख चोरी की जानकारी हुई। चोरों ने गल्ला में रखे नकद व रेजगारी समेट ली है। दुकान के अन्य सामान सही सलामत मिले हैं।
करंट लगने से पोल पर से गिरकर बिजली मिस्त्री घायल यह भी पढ़ें
डिटर्जेंट की बोरी में भरकर ले गए सिक्के :
दुकान में डिटर्जेंट के कुछ पाउच बिखरे मिले हैं, आशंका जताई जा रही है कि सिक्के समेटने के लिए चोरों ने डिटर्जेंट की बोरियों को इस्तेमाल किया। बखरी थाना के दारोगा राजेश कुमार ने पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की पड़ताल की है। बखरी थानेदार मुकेश कुमार पासवान ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। व्यावसायियों ने बखरी बाजार में पुलिस गश्ती तेज करने की मांग की है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस