मानव श्रृंखला को लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है। बीडीओ ने शनिवार को डीलरों एवं स्वच्छाग्रहियों के साथ बैठक कर मानव श्रृंखंला को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में सभी डीलर व स्वच्छाग्रही शामिल हुए। बैठक में बीडीओ रवि रंजन ने बताया कि 27 किमी लंबी मानव श्रृंखंला के लिए 40 हजार मानव बल की आवश्यकता है। बीडीओ ने कहा कि लोगों को जागरूक कर मानव श्रृंखला में सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करानी है। उन्होंने सभी लोगों को रूट के अनुसार मानव बल जमा करने का निर्देश दिया।बैठक में खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार, डीलर विमलेश कुमार सिंह, सुरेम पांडेय, मनोज कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर बीडीओ रवि रंजन ने ओडीएफ में अच्छा कार्य करने के लिए स्वच्छाग्रहियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा आज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस