किशनगंज। ससुराल वालों से लगातार प्रताड़ित किये जाने से परेशान महिला शनिवार को न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्यालय जा पहुंची। लेकिन दुर्भाग्यवश एसपी के छुट्टी पर रहने के कारण उसे खाली हाथ लौट जाना पड़ा। वहीं टाउन थाना क्षेत्र के गाड़ीवान मोहल्ला, वार्ड नंबर 17 निवासी हसीना खातून ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। विगत दिनों देवर मो.ताज और सोनू आलम ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी तथा आग लगाकर जिदा जलाने की चेष्टा की। इस दौरान हसीना को बचाने के लिए पहुंचे पति प्रवेज पर भी दोनों ने हमला कर उसे घायल कर दिया।पीड़िता ने बताया कि ससुराल वालों द्वारा अक्सर मारपीट किये जाने को लेकर पूर्व में स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई थी। लेकिन इसके बावजूद भी जब उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ तो उसने एसडीएम न्यायालय में मामले की शिकायत दर्ज कराया था। लेकिन आरोपितों के विरुद्ध अबतक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
विकास मित्र बताएंगे जल जीवन हरियाली की उपयोगिता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस