जमुई। अहिवरण जयंती समारोह की तैयारी को लेकर वर्णवाल सेवा समिति की बैठक शनिवार को निजी होटल में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पलक धारी वर्णवाल ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी को शहर स्थित शगुन बाटिका में महाराजा अहिवरण की जयंती समारोहपूर्वक मनाई जाएगी। सुबह 9 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। साथ ही शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सहित प्रदेश स्तर के वर्णवाल समाज के नेता भाग लेंगे। बैठक में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र वर्णवाल, धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष दामोदर वर्णवाल, सचिव श्रीकांत वर्णवाल, जय प्रकाश वर्णवाल, त्रिपुरारी प्रसाद वर्णवाल, सुनील वर्णवाल, अनिल वर्णवाल, राजेश कुमार, रवि, मुकेश, आनंद, पप्पू वर्णवाल, रंजीत वर्णवाल, बृजेश भारती तथा बड़ी संख्या में वर्णवाल समाज के लोग उपस्थित थे।
शांतिपूर्वक हुई जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस