वैशाली जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता आज से

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : वैशाली जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आज से भगवानपुर के बाबूलाल राय कालेज के मैदान में वैशाली जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। इसकी जानकारी वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सहायक सचिव जितेन्द्र कुमार सिंह ने दी है। इसकी जानकारी देते हुए उन्होने कहा है कि वैशाली जिला क्रिकेट संघ से निबंधित आठ टीमों को इस लीग प्रतियोगिता में खेलने की अनुमति प्रदान की गई है। इन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। प्रतियोगिता की टाईशीट जारी कर दी गई है। सोमवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बिदुपुर क्रिकेट क्लब, बिदुपुर एवं अभिमन्यू क्रिकेट क्लब, हाजीपुर के बीच मैच खेला जाएगा। मैच का संचालन मनीष कुमार के देखरेख में किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन बाबूलाल राय कालेज के सचिव संजय राय करेंगे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार