दुकान में आग लगाने के आरोप में तीन पर प्राथमिकी

बक्सर। थाना क्षेत्र के रामपुर बाजार में फर्नीचर दुकान में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई थी। जिसको लेकर दुकानदार राजनारायण शर्मा द्वारा गांव के ही संजय यादव पिता विजय यादव, भिखारी राजभर पिता बिपु राजभर, जुआ राजभर पिता मेघा राजभर के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

इससे पूर्व भी क्षेत्र के डिहरी गांव में चप्पल दुकान और कपड़ा दुकान में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गई थी। जिसको लेकर दुकानदारों द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन, आज तक पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल नहीं की गई। बीते 5 जनवरी को रविवार की रात ईइसापुर बाजार में रंगारंग वस्त्रालय में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाई गई थी। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बाजार में प्रदर्शन किया गया था। तब पुलिस द्वारा विश्वास दिलाया गया था कि कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिस पर दुकानदारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चौसा-मोहनियां मुख्य मार्ग को जाम किया था। जिस पर इन लोगों द्वारा भरोसा दिया गया है कि कार्रवाई की जाएगी। लेकिन, समाचार भेजे जाने तक नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली थी।
रामपुर के सात पैक्स सदस्यों ने भेजा त्यागपत्र यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार