जननायक की जयंती में जिले की हो बड़ी भागीदारी

अरवल । जदयू कार्यालय में गुरुवार को पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष संजय निषाद की अध्यक्षता में की गई। सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी उपस्थित रहे। सांसद ने कहा कि 24 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह आयोजित की गई है। उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। इसकी सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को प्रचार के साथ अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए कहा गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कर्पूरी ठाकुर पिछड़ों के लिए हमेशा कार्य करते रहे। 24 जनवरी के कार्यक्रम में जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लें। बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, रविन्द्र चंद्रवंशी, गणेश चंद्रवंशी, अमरेश कुशवाहा ,टूटू शर्मा, गुड्डु पटेल ,कविंद्र चंद्रवंशी, कामेश्वर सिंह, रामजन्म सिंह मौजूद रहे।

यात्रियों से लूटपाट करने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार