जल जीवन हरियाली, नशामुक्ति, दहेज प्रथा व बाल विवाह उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला को लेकर तैयारियां दिन प्रतिदिन जोर पकड़ती जा रही है। वीएम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर में आईसीडीएस के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आधी आबादी की भागीदारी रही। आयोजन स्थल पर करीब चार हजार सेविका, सहायिका व सुपरवाईजर मानव शृंखला निर्माण को ले उन्मुखीकरण कार्यक्रम में शामिल हुईं। डीडीसी सुनील कुमार ने मानव शृंखला बना पर्यावरण के प्रति जनचेतना को प्रदर्शित करने की बात कही। डीपीओ आईसीडीएस नीतू सिंह ने कहा कि महिलाएं सामाजिक कुरितियों की पक्षधर नहीं हैं, इनके विरोध में मानव शृंखला का निर्माण कर अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगी। महाराजगंज सीडीपीओ उषा रानी मिश्रा, गुठनी गीतांजलि व दरौंदा सीडीपीओ प्रीति ने मानव शृंखला निर्माण के प्रति जागरुक किया। शृंखला के नोडल पदाधिकारी अवधेश कुमार व प्रशिक्षु उप समाहर्ता साकेत कुमार ने कहा कि यहअभियान नारी शक्ति की सहभागिता के बिना पूरा नहीं हो सकता। मीडिया प्रभारी कुमार राजकपूर, केआरपी विश्वमोहन कुमार सिंह, विश्वरंजन, शेख्रर सिंह, मनोज कुमार, अजय पंडित, राजेश ठाकुर, कन्हैया कुमार, राहुल कुमार व नीरज थे।
#img#एक-दूसरे का हाथ थाम दिखाएं एकजुटता बसंतपुर। प्रखंड के कई स्कूलों में मानव-श्रृंखला की सफलता व तैयारियों को लेकर मॉक-ड्रिल का आयोजन किया गया। बीडीओ मो.आशिफ के नेतृत्व में मुख्यालय के यमुना प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल में शुक्रवार को छात्राओं के बीच मॉक-ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान हेडमास्टर उर्मिला, आदर्श मिडिल स्कूल के हेडमास्टर वशिष्ठ प्रसाद, मो.निजामुद्दीन, मुंशीलाल प्रसाद, श्वेता कुमारी मौजूद थे।