कागजात की जांच के बिना ही आवास बनाने की स्वीकृति

नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी उजागर हुई है। जांच के क्रम में यह बात सामने आई है कि कागजात की जांच के बिना ही आवास बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई। 2017-18 में आवास योजना में गलत तरीके से स्वीकृति दिलाने के मामले में आवास योजना के प्रभारी अक्षत रौशन को बर्खास्त करने के साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार पर प्रपत्र क गठित करने की डीएम से अनुशंसा की गई है। इस मामले में पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी पर भी विभागीय जांच के लिए जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने डीएम से अनुशंसा की है। बहरहाल, वार्ड 29 से 32 तक के विकास मित्र राजकुमार व अन्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रोत्साहन राशि नहीं देने व आवास योजना के लाभुकों को राशि का भुगतान नहीं करने की शिकायत जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में की थी। प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से शो-कॉज किया गया था। कहा जा रहा कि इस मामले में कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा शो-कॉज का जवाब सही से नहीं दिया गया। इसके बाद उनके खिलाफ प्रपत्र क गठित करने की अनुशंसा विभाग द्वारा डीएम से की गई है।
#img#

अन्य समाचार