प्राथमिक शिक्षक नियोजन में डीएलएड के वरीयता देने का आदेश

छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में कक्षा एक से पांच तक के लिए डीएलएड अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी। इस संबंध में डीपीओ स्थापना असगर अली ने जिले के सभी नियोजन इकाइयों को अध्यक्ष व सचिव को पत्र जारी कर विभागीय आदेश का पालन करने को कहा है। दरअसल बीएड अभ्यर्थियों को भी प्राथमिक शिक्षक के रूप में नियोजन करने को कहा गया है। लेकिन, नियोजन के बाद दो साल के भीतर उन्हें एनसीईटी से मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा छह महीने का ब्रिज कोर्स करना होगा। ब्रिज कोर्स के बाद ही उन्हें प्रशिक्षित माना जाएगा। जबकि डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को नियोजन के साथ ही प्रशिक्षित माना जाता है। ऐसे में कक्षा एक से पांच तक प्रारंभिक शिक्षक के रूप में पहले डीएलएड किए अभ्यर्थियों का नियोजन करने को कहा गया है। इनकी उपलब्धता नहीं होने पर बीएड उम्मीदवारों का नियोजन किया जाएगा। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने इस संबंध में शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है। वहीं डीएलएड और बीएडल प्रशिक्षित शिक्षकों का अलग-अलग वरीयता सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है
#img#

अन्य समाचार